Peanut Vs Almond: बादाम या मूंगफली किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन? जानें दोनों में अंतर
Peanut Vs Almond: सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खाने के कई फायदे हो सकते हैं। इसलिए ड्राई फ्रूट्स को सुपरफूड भी कहा जाता है। बादाम और मूंगफली का रंग छिलने के बाद एक जैसा ही दिखने लगता है। कई लोगों के लिए ये तय करना भी मुश्किल होता है कि कौन सबसे ज्यादा फायदेमंद और प्रोटीन से भरपूर होता है। मूंगफली और बादाम के बीच के अंतर के बारे में बात किया जाए तो यह आपके हेल्थ पर डिपेंड करता है। ये दोनों ही कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जिसे आप हर रोज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद और प्रोटीन से भरपूर होता है?
मूंगफली के फायदे
1.मूंगफली में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो आपके डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।
2.ये प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स माना जाता है। इसे कई लोग अपने वर्कआउट के बाद भी खाते हैं।
3.साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई, सेलेनियम और रेसवेरेट्रॉल भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं।
4.मूंगफली का सेवन आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए कर सकते है। इसमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट और पोटेशियम हेल्दी हार्ट के लिए जरूरी पोषक तत्व होते हैं।
ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या?
बादाम के फायदे
1.बादाम ब्रेन को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसमें विटामिन-ई और विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ब्रेन के टिशू को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
2.बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये आपको कई बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं।
3.बादाम में मोनोअनसैचुरेटेड फैट, प्रोटीन और फाइबर होता है, जो हार्ट को हेल्दी रखने और आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखने में मदद करते हैं।
जानें दोनों में फर्क
बादाम की तुलना में मूंगफली में अधिक प्रोटीन होता है, वहीं बादाम में विटामिन ई और मोनोअनसैचुरेटेड फैट अधिक होते हैं। बादाम की तुलना में मूंगफली से होने वाली एलर्जी आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। इसलिए दोनों आपके शरीर के जरूरतों पर निर्भर करता है कि आपके लिए बादाम हेल्दी होगा या मूंगफली। अगर आपको पहले से किसी तरह की हेल्थ से जुड़ी समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।