whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honeymoon in India: भारत के 7 परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन, दोगुना कर देंगे रोमांस का मजा

Honeymoon in India: Honeymoon in India: भारत में ऐसी कई जादुई जगहें हैं, जहां प्यार के अनमोल पल संजोए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं भारत की 7 सबसे रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशंस, जहां प्यार हर मोड़ पर नई कहानी लिखता है और हर कपल के दिल को छू लेने वाला अनुभव देता है।
03:54 PM Feb 06, 2025 IST | News24 हिंदी
honeymoon in india  भारत के 7 परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन  दोगुना कर देंगे रोमांस का मजा
भारत में हनीमून डेस्टिनेशन

Honeymoon in India: शादी के बाद कपल्स चाहते है कि उनकी हनीमून ट्रिप खास और यादगार हो। भारत में ऐसे कई खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशंस हैं, जहां आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल बिता सकते हैं। पहाड़ों की शांति से लेकर समुद्र तटों की खूबसूरती तक, कपल्स के लिए यहां कुछ खास है। मनाली की बर्फीली वादियां और केरल की हाउसबोट राइड्स आपकी रोमांटिक ट्रिप को और भी खास बना सकती हैं। उदयपुर की झीलों के नजारे एक सपनों जैसी हनीमून ट्रिप का एहसास दिलाते हैं। अंडमान-निकोबार के शांत बीच और दार्जिलिंग की खूबसूरत पहाड़ियां भी हनीमून के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। तो आइए जानते हैं भारत की 7 सबसे रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में।

Advertisement

1. शिमला (Shimla)

Shimla

अगर आप अपने हनीमून को ठंडे मौसम और पहाड़ों की खूबसूरती के बीच बिताना चाहते हैं, तो शिमला बेस्ट ऑप्शन है। यहां की हरी-भरी वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां और खूबसूरत माल रोड पर हाथों में हाथ डालकर टहलना एक अलग ही एहसास देता है। कुफरी, स्कैंडल पॉइंट और क्राइस्ट चर्च जैसी जगहों की सैर जरूर करें।

Advertisement

2. मनाली (Manali)

Manali

Advertisement

मनाली एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है जहां आप अपने पार्टनर के साथ स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं। रोहतांग पास और सोलंग वैली में एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राय करें। हिडिंबा मंदिर और जोगिनी वॉटरफॉल जैसी शांत जगहों पर क्वालिटी टाइम बिताएं। फरवरी इस जगह का आनंद उठाने के लिए बेस्ट टाइम है।

3. उदयपुर (Udaipur)

Udaipur

अगर आप रॉयल और क्लासिक हनीमून चाहते हैं, तो उदयपुर परफेक्ट है। झीलों, महलों और हवेलियों से घिरा यह शहर आपको किसी फिल्मी सेट जैसा महसूस कराएगा। लेक पिचोला में बोट राइड, सिटी पैलेस की भव्यता और सज्जनगढ़ फोर्ट से सनसेट का नजारा आपके हनीमून को और रोमांटिक बना देगा।

4. अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar)

Andaman and Nicobar

समुद्र तटों की लहरों के साथ अपने जीवनसाथी के साथ सुकून के पल बिताने के लिए अंडमान और निकोबार परफेक्ट जगह है। राधानगर बीच, नील आइलैंड और हेवलॉक आइलैंड की सफेद रेत पर टहलना और स्कूबा डाइविंग का रोमांच आपके हनीमून को यादगार बना देगा।

5. केरल (Kerala)

Kerala

अगर आपको हरियाली, समुद्र और शांत माहौल पसंद है, तो केरल का बैकवाटर हनीमून के लिए शानदार ऑप्शन है। हाउसबोट में अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, मुन्नार के चाय बागानों में टहलें और केरल के बीचेस पर खूबसूरत सनसेट का आनंद लें।

6. दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling

दार्जिलिंग में हनीमून आपको जन्नत जैसा एहसास कराएगा। टाइगर हिल से सूर्योदय का नजारा देखना, टी गार्डन में टहलना और टॉय ट्रेन की रोमांटिक सवारी आपके ट्रिप को और भी ज्यादा खास बना देगी।

7. कश्मीर (Kashmir)

Kashmir

अगर आप स्वर्ग जैसी खूबसूरती के बीच अपना हनीमून बिताना चाहते हैं, तो कश्मीर से बेहतर कोई जगह नहीं है। डल झील में शिकारा राइड, गुलमर्ग में स्नोफॉल और पहलगाम की हरी-भरी वादियां आपको किसी रोमांटिक फिल्म का हीरो-हीरोइन बना देंगी।

भारत में हर तरह के हनीमून कपल्स के लिए कुछ न कुछ खास है। चाहे आपको पहाड़ों का सुकून पसंद हो, समुद्र की लहरों के बीच प्यार का एहसास चाहिए हो या रॉयल महलों में क्वालिटी टाइम बिताना हो, आपकी हनीमून ट्रिप यादगार बनने वाली है। आप कौन-सी जगह पर जाना पसंद करेंगे?

यह भी पढ़ें: घूमने के हैं शौकीन? तो इन 4 Travel Gadgets को रखना न भूलें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो