whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Relationship Tips: कैज्युल चैट से शादी की रस्मों तक, Neeraj Chopra ने बयां की Himani से कैसे हुआ प्यार?

Relationship Tips: जेवलिन के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा एक इंटरव्यू में आपनी और हिमानी मोर प्रेम कहानी के बारे में बता कि कैसे उमकी साधारन बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया और इसके बाद दोनों ने 16 जनवरी शादी की।
11:27 AM Feb 18, 2025 IST | Shivani Jha
relationship tips  कैज्युल चैट से शादी की रस्मों तक  neeraj chopra ने बयां की himani से कैसे हुआ प्यार
Relationship Tips

Relationship Tips: जेवलिन के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके परिवार एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे। इसके बाद उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ। इंडिया टुडे से खास बातचीत में ओलंपिक पदक विजेता ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों को गुप्त रखा और इस बात पर जोर दिया कि उनके परिवार और दोस्तों को इस खास दिन के बारे में पहले से ही पता था।

Advertisement

कब हुई थी शादी

नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी को शिमला में एक निजी समारोह में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से शादी की। करीबी दोस्तों और परिवार के अलावा बाकी दुनिया को शादी के बारे में तभी पता चला जब उन्होंने 19 जनवरी को समारोह की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने बताया कि मैं हिमानी को जानता था। वह भी एक ऐसे परिवार से है, जो खेल जगत से जुड़े हुए हैं और हम भी। उसके पिता और माता कबड्डी खिलाड़ी थे। उसके भाई मुक्केबाज और पहलवान हैं। वह खुद एक टेनिस खिलाड़ी यी, लेकिन चोट लगने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड या पत्नी कभी नहीं छोड़ेगी आपका साथ, बस सीख लें रिलेशनशिप का ये धांसू रूल!

Advertisement

कैसे हुआ प्यार का सिलसिला शुरू

उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवारों की पृष्ठभूमि खेल से जुड़ी थी, इसलिए उन्हें मिलने का मौका मिला। उनकी बातचीत ऐसे ही शुरू हुई जैसे दो एथलीट बात करते हैं। पहले तो यह सामान्य बात थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद उनकी शादी सोलन के पास कालका-शिमला हाईवे पर कुमारहट्टी में सूर्यविलास रिसॉर्ट में हुई। यह एक निजी समारोह था, जिसमें केवल 40 से 50 लोग शामिल हुए, जिसमें दोनों पक्षों के करीबी परिवार के सदस्य शामिल थे। नीरज और हिमानी ने अपने खास दिन के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थान चुना।

ये भी पढ़ें- Anti Valentine Week में स्लैप डे, किक डे कब? कैसे सेलिब्रेट करें सिंगल लोगों के त्योहार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो