होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ये 4 सबसे हॉट Shoes साल 2025 में भी रहेंगे ट्रेंड, जानें इनकी खासियत

Shoes Trends: आप अगर जूतों का शौख रखते हैं तो आपको बता दें कि इस साल जो जूते ट्रेंड में नजर आए हैं, उम्मीद ये लगाई जा रही है कि नए साल में भी यही जूते ट्रेंड में बने रहेंगे।
05:22 PM Dec 24, 2024 IST | Shivani Jha
Shoes Trends
Advertisement

Shoes Trends: साल 2024 में जूतों के कई ट्रेंड देखने को मिले हैं, जिसमें से मैरी जेन्स और बैले फ्लैट्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। इसके साथ ही चीता प्रिंट, साबर स्नीकर्स और एडिडास ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अब नए साल में लोगों ने कुछ नए स्टाइल की उम्मीद लगा रखी है। वहीं, SS25 रनवे शो ने बताया कि आगे कौन-कौन से जूते ट्रेंड में रहने वाले हैं। लेस-अप शूज से लेकर पीप-टो हील्स और बहुत बहुत सारे जूते 2025 में फिर से नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि नए साल में कौन-कौन से जूते ट्रेंड में रहने वाले हैं?

Advertisement

पीप-टो जूते

SS25 रनवे पर पीप-टो पंप्स की अपनी एक अलग पहचान बनी है। खास कर के प्रादा और मिउ मिउ शो में। इस जूते का डिजाइन जितना पुराना है, लोग इसमें नए बदलाव देखने के लिए इंतजार कर रहें हैं, लेकिन हो सकता है कि इसमें नए साल पर को बदलाव न हो।

रेट्रो जूते

बास्केटबॉल स्नीकर्स पहनने के लिए इस नए साल भी तैयार हो जाइए, खासकर लोएवे और डायर रनवे ने साबित कर दिया है कि रेट्रो स्टाइल स्नीकर की दुनिया में फिर से वापसी कर रहे हैं। बॉक्सिंग स्नीकर्स से लेकर हाई-टॉप तक, इन डिजाइनों के बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने की उम्मीद है।

Advertisement

लेस-अप फ्लैट्स

आपके पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए अप फ्लैट्स की फिर से वापसी हो रही है। ये स्टाइल इसाबेल मैरेंट और फेरागामो रनवे पर खूब चला और मिनी ड्रेस या हाई स्लिट वाली शानदार मैक्सी के साथ खूब जचेगा। इसलिए आप इसे आपने शुज कलेक्शन में जरूर शामिल करें, जो आपके पैरों की शोभा सकती है, जो नए साल में भी ट्रेंड में नजर आ सकता है।

फ्लैटों

आप निश्चित रूप से क्लासिक फ्लिप-फ्लॉप जूतों और फ्लैट्स में नए रूप की उम्मीद  लगा सकते हैं। जैली फ्लिप-फ्लॉप, वेज डिज़ाइन और प्लेटफार्म के बारे बारे में जरूर सोचें। इसे आप अपने शूज कलेक्शन हिस्सा बना सकते हैं।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
lifestyle newsShoes
Advertisement
Advertisement