Sleeping Tips: सुबह 5 या 6 बजे नहीं उठ पाते? तो करें ये बदलाव; जिंदगी बदल जाएगी!
Sleeping Tips: सुबह जल्दी उठना सभी के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप रोज सुबह 5 बजे उठते हैं, तो आप पूरे दिन तरोताजा और एनर्जी से भरपूर फील करते हैं। सुबह जल्दी उठना अक्सर सफल लोगों की निशानी मानी जाती है। इसके साथ ही सुबह की हवा आपके शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा आपके ब्रेन की हेल्थ के लिए भी ये आदत अच्छी होती है और आपके फोकस को बढ़ाता है। आइए यहां जानते हैं कि अगर आप सुबह 5 उठना चाहते हैं, तो किन-किन तरीकों को अपना सकते हैं?
धीरे-धीरे करें रूटीन में बदलाव
अगर आप सुबह 8 या 9 बजे उठने के आदी हैं, तो सुबह 5 बजे उठना आपको बहुत बड़ा बदलाव लग सकता है। एक बार में बदलाव करने की बजाय, धीरे-धीरे बदलाव करें। इसके लिए हर दिन 15 मिनट पहले उठकर धीरे-धीरे अपनी नींद के शेड्यूल को एडजस्ट करें। इससे आपके शरीर का भी बैलेंस बना रहेगा और ये भी याद रखें कि इस आदत को लगातार फॉलो करना है। एक ही समय पर जगने की कोशिश न करें। हर रोज इसमें बदलाव करते रहें।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में 21 दिन तक लगातार खाएं दो उबले अंडे, बॉडी रहेगी हेल्दी और फिट
कैफीन और भारी भोजन का सेवन करने से बचें
रात को सोने के समय से पहले कैफीन या भारी भोजन का सेवन खराब नींद खराब कर सकता है और आपको देर से नींद आएगी। कॉफी, चाय और एनर्जी ड्रिंक में पाया जाने वाला कैफीन लंबे समय तक आपकी एनर्जी बनाए रखता है। सोने से पहले बहुत ज्यादा खाना खाने से भी आपको असुविधा हो सकती है और आपकी नींद आने की क्षमता बाधित हो सकती है। अपनी नींद को आरामदायक बनाने के लिए रात को हल्का खाना खाएं। अपने खाने को पचाने के लिए समय देने के लिए सोने से कम से कम 2 से 3 घंटे पहले अपना डिनर कर लें जिससे आपके लिए सुबह जल्दी उठना आसान हो जाएगा।
सोने की जगह को बेहतर बनाएं
जिस वातावरण में आप सोते हैं वह आपकी नींद के लिए दिनचर्या जितना ही जरूरी होता है। अच्छी नींद पाने के लिए, आपका बेडरूम शांत, अंधेरा और ठंडा होना चाहिए। पर्दे ऐसे लगाएं जहां से रोशनी न आ सके और एक इयरप्लग खरीदें जो शोर को कम कर देगा। एक अच्छा गद्दा और तकिया का भी होना जरूरी है। आपकी नींद जितनी अच्छी होगी, जल्दी उठना और तरोताजा महसूस करना उतना ही आसान होगा।
ये भी पढ़ें- इन दो महीनों में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत हो जाएगी खराबऐसे करें
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।