सूखी खांसी को कहें अलविदा, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू नुस्खे
Sukhi Khansi Home Remedies: मौसम बदलते ही सूखी खांसी लोगों को परेशान करती है, इसके साथ ही धूप और उमस की वजह से बेचैनी, डिहाइड्रेशन और सिर में दर्द जैसी समस्याएं देखी जाती हैं।
वहीं, खांसी जैसी दिक्कत में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में इसको ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे हैं..
शहद और तुलसी
एक गिलास गर्म पानी में शहद और कुछ 5-6 पत्तियां पीसें और उसके रस को गर्म करके पीने से सुखी खांसी में आराम मिलता है।
गर्म दूध में हल्दी
गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सूखी खांसी में लाभ हो सकता है।
अदरक और शहद
एक छोटा टुकड़ा अदरक को पीसें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर खाएं। इससे भी सूखी खांसी में आराम मिलता है। सुबह-शाम करने से फायदा मिल सकता है।
नमक और गर्म पानी
एक गिलास गुनगुने पानी में आधा स्पून नमक मिलाकर गरारे करने से सूखी खांसी में लाभ हो सकता है। सुबह-शाम करने से फायदा मिल सकता है।
लहसुन
आधा स्पून लहसुन का रस और एक ही स्पून शहद मिलाकर खाने से सूखी खांसी में आराम मिलता है। इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले भी सलाह ले लें।
ये भी पढ़ें- पेट के कीड़े मारने में कारगर हैं ये 7 घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
ये भी पढ़ें- भूल जाएंगे अंडा-चिकन, इन 7 फूड्स में कूट-कूटकर भरा है प्रोटीन
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी के डंक से बचाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे