whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Unhealthy Foods: सेहत के लिए खतरनाक हैं ये 3 तरह के फूड, डाइटिशियन के वीडियो में देखें हेल्थ टिप्स

Unhealthy Foods: अगर आप भी रोज अनहेल्दी खाना खाते हैं, तो इससे आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती है। इसके साथ ही आपका हार्ट भी कमजोर हो सकता है।    
10:49 AM Dec 12, 2024 IST | Shivani Jha
unhealthy foods  सेहत के लिए खतरनाक हैं ये 3 तरह के फूड  डाइटिशियन के वीडियो में देखें हेल्थ टिप्स
Unhealthy Foods

Unhealthy Foods: हम जो भी खाते है वो हमारे पूरे हेल्थ को प्रभावित करता है। कई बार हम कुछ ऐसा भी खा लेते हैं, जो पेट में जाकर हमें तकलीफ देते और न ही बचता है और न ही वह पचाता है। वहीं, अगर पच जाता है तो नेचुरली तरीके से जैसे कि डायरिया के रूप में बाहर निकल जाता है लेकिन फिर भी ये हमारे शरीर को नुकसान जरूर पहुंचता है। लेकिन कई बार ये भी होता हैं कि अनहेल्दी खाने के बाद पेट में गैस, जलन और दर्द होता है, क्योंकि ये खाना पेट में जाकर फस जाता है और इसे हम नहीं निकाल पाकते हैं  और इस पर हमारा बस भी नहीं चलता है। इसलिए कुछ चीजों हमें नहीं खाना चाहिए या फिर कम मात्रा में खाना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से फूड्स है जिन्हें खाने से परहेज करना चाहिए?

Advertisement

जानें डाइटिशियन की राय 

डाइटिशियन प्रेरणा बताती है कि इसे खाने से खास कर उन लोगों को परहेज करना चाहिए जिन्हें पहले से ही पेट या डाइजेशन से जुड़ी कोई समस्या हो वह ऐसे खाने से दूर ही रहे तो अच्छा है। ताकी लंबे समय तक हेल्दी और फिट रह सकें।

ये भी पढ़ें- गर्भावस्था के दौरान सीओपीडी से हैं परेशान? जानें इसका इलाज 

Advertisement

Advertisement

फास्ट फूड्स

कई बार जब भी हम बाहर जाते हैं या फिर घर पर खाना बनाने का मन नहीं करता है, जंक फूड खा लेते हैं। ये जंक फूड्स मैदा से बने होते हैं, जिसने फायबर नहीं होता है और ये आंतों में जा कर हेल्दी बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचाते हैं और गट बैक्टीरिया खराब कर सकता है, जिससे की आपको डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है। साथ ही आपका लिवर कमजोर होने लगता है।

एसिडिक फूड्स

कई सारी शुगर से बनी चीजें जैसे कि  शुगर सिरप, कोलड्रिक या फिर कोई भी मीठी चीज आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ये आपके पेट में गैस बनाते हैं, उसमें टमाटर भी शामिल हैं। ऐसे अगर आपका शरीर एसिडिक है या फिर आप ज्यादा चाय या कॉफी पीते हैं, तनाव में रहते हैं और भागदौड़ ज्यादा करते हैं तो शरीर एसिड ज्यादा प्रोड्यूस करती है। इस कारण ये ये फूड्स नुकसान पहुंचा सकते है यहां तक की आपको हार्ट से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।

फ्राइड फूड्स

फ्राइड फूड्स  में बहुत सारा तेल मौजूद होता है, जो डाइजेशन को स्लो करता है। इसे पचाने के लिए अपके पेट पर दबाव पड़ता है। ये आपके डाइजेशन को कमजोर करता है। इसे खाने हेल्दी खाना भी नहीं पचता है। इसलिए आप फ्राइड फूड्स  से दूर रहे तो अच्छा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो