होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

UTI Symptoms: पुरुषों में इस बीमारी के शुरुआती संकेत क्या? जानें वजह और इलाज

UTI Symptoms: एक रिपोर्ट में सामने आया कि पुरुषों में यूटीआई बढ़ रही है। कहा गया है कि ये समस्या पुरुषों में असामान्य है, क्योंकि ये प्रॉब्लम महिलाओं में अधिक होती है।
12:18 PM Nov 13, 2024 IST | Shivani Jha
UTI Symptoms
Advertisement

UTI Symptoms: बेंगलुरु के अस्पतालों में पुरुषों में मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) की बढ़ती समस्यओं पर एक रिपोर्ट सामने आई है। शारीरिक कारणों से महिलाओं में ये बीमारी अधिक प्रचलित है, लेकिन यूटीआई को पुरुषों में असामान्य माना जाता है। हालांकि, डॉक्टर अब यूटीआई के लक्षणों जैसे दर्द, बार-बार पेशाब आना और बुखार के साथ आने वाले पुरुष में इस बीमारी को बढ़ते हुए देख रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि पुरुषों में यूटीआई के मामले खराब लाइफस्टाइल के कारण बढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि यूटीआई क्या है और इसके लक्षण क्या होते हैं?

Advertisement

यूटीआई  क्या है?

मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई) मूत्र प्रणाली में होने वाला एक इंफेक्शन है। जिसमें इस प्रकार के इंफेक्शन में शामिल हो सकते हैं-

पायलोनेफ्राइटिस में  इंफेक्शन

मूत्रमार्गशोथ में  इंफेक्शन

Advertisement

सिस्टिटिस में  इंफेक्शन

पेशाब आपके ब्लड-फ्लोटिंग सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसे किडनी कहते हैं। किडनी रक्त को साफ करके अतिरिक्त पानी को बाहर निकालती है। पेशाब आमतौर पर पेशाब की नली से होकर ही गुजरता है। इसके चलते कई बार बैक्टीरिया पेशाब की नली को इनफेक्ट कर देता है, जो यूटीआई का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिन में सिर्फ 30 मिनट सोने के हैं 5 फायदे, अब मत मिस करना दोपहर की झपकी

यूटीआई के लक्षण 

यूटीआई आपकी पेशाब नली की परत में सूजन पैदा करता है। सूजन के कारण कई तरह की समस्या होती है जैसे-

1. पार्श्व भाग, पेट, पीठ के निचले हिस्से में दर्द।

2. पीठ के निचले हिस्से में दबाव रहता है।

3. बादलदार, बदबूदार पेशाब।

4. यूरिनरी  इंकॉन्टीनेंस

5. बार-बार पेशाब आना।

6.  पेशाब करते समय दर्द होना (डिसुरिया )।

7. पेशाब में खून आना (हेमट्यूरिया)।

यूटीआई का इलाज 

यूटीआई को कम करने के लिए आप चाहें तो ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक दवा भी ले सकते हैं। एंटीबायोटिक्स आमतौर पर जल्दी और प्रभावी होते हैं। दवा लेने के एक या दो दिन के भीतर अधिकांश लक्षण दूर हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है? लक्षण और उपचार की शुरुआत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
health tipslifestyle news
Advertisement
Advertisement