बॉस से 'न' कहने में आती है शर्म, अपनाएं ये 3 आसान तरीके
Ways Say No to boss Without Being Rude: बॉस और कर्मचारी के रिश्ते में गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि एंप्लॉय सोच-समझकर अपने शब्दों का इस्तेमाल करे। अनजाने में भी वो कुछ ऐसा न कह दें, जिससे बॉस को ठेस पहुंचे और न चाहते हुए भी नौकरी जाने की नौबत आए। हालांकि ऑफिस में काम करते समय कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जब कर्मचारी अपने बॉस को 'न' कहना चाहता है। लेकिन उसे समझ नहीं आता कि वो बॉस को कैसे मना करे, जिससे उन्हें बुरा भी न लगे और उनकी बात भी वो समझ जाएं।
अक्सर आप भी इसी उलझन में फंस कर रह जाते हैं, तो चलिए जानते हैं तीन आसान तरीकों के बारे में, जिसे अपनाकर आप अपने बॉस को चतुराई से "न" कह सकते हैं। इससे न तो बॉस आपसे नाराज होंगे, बल्कि आपकी बात भी समझ जाएंगे।
बॉस को 'न' कहने के तरीके
1. बॉस को सीधे-सीधे 'न' कहना मुश्किल है। इससे उन्हें कहीं ये न लगे कि आप उनके ऑर्डर को मान नहीं रहे हैं। 'न' कहने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने बॉस को बताएं कि 'आप उनसे और उनके विचार से सहमत हैं, लेकिन निर्धारित समय में ये काम करना थोड़ा मुश्किल है।' शांति से आप उन्हें बताएं कि अभी आप XYZ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो कंपनी के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप इस तरह से बॉस को अपनी बात कहेंगे, तो उन्हें आपकी बात जरूर समझ आ जाएगी। साथ ही उन्हें बुरा भी नहीं लगेगा।
2. बॉस को खुश रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका उनके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रखें। बात-बात पर उनकी सलाह लें। बाकी कर्मचारियों के सामने उनकी तारीफ करें। उनकी बातों को अहमियत दें आदि-आदि। वहीं जहां ऐसी परिस्थिति आ जाए कि आपको बॉस को किसी काम के लिए 'न' कहना है, तो उन्हें स्पष्ट रूप से मना करने की जगह कहें "मुझे इस प्रोजेक्ट पर काम करना अच्छा लगता, लेकिन इस समय मेरा सारा ध्यान 'XYZ' पर केंद्रित है"। इस तरह से अगर आप अपनी बात कहते हैं, तो बॉस को बुरा लगने की संभावना कम है।
3. अगर बॉस आपसे कोई खास काम करने के लिए कहते हैं, लेकिन आप उसे नहीं करना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिति में उन्हें कोई दूसरा आइडिया दें। जैसे कि आप किसी सहकर्मी का नाम सुझाव के तौर पर दे सकते हैं। इसके अलावा आप ये कह सकते हैं "मुझे यह आइडिया वाकई बहुत पसंद आया है, लेकिन हम अगर इस प्रोजेक्ट पर रणनीति के साथ काम करेंगे, तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स आने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में आपको कुछ और समय मिल जाएगा सोचने के लिए।
ये भी पढ़ें- Dating Tips: 18 या 25, आखिर डेटिंग के लिए कौन-सी उम्र है सही?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।