Weight Loss Drugs: क्या उम्र बढ़ने में देरी कर सकती है वजन कम करने वाली नई दवा? जानें Health Experts की राय
Weight Loss Drugs: वजन कम करने के लिए कई लोग दवाई लेते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ये दवाइयां आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं और साथ ही आपकी उम्र को भी कम कर सकती हैं। लंबे समय तक इसका सेवन आपके शरीर को कमजोर बनाता है। यह आपके डाइजेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फेफड़ों, लिवर और गले आदि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ये दवाइयां आपकी भूख को कम कर देती हैं, जिससे आपका वजन तेजी से कम होता है। भूख न लगने के कारण आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जो आपकी हेल्थ के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
कैसे काम करती हैं ये दवाएं?
वजन घटाने वाली दवा कई तरीकों से असर करती है। इन दवाओं को लेने से व्यक्ति को कम भूख लगती और पेट भरा-भरा महसूस होता है जिससे ओवरइटिंग की आदत छूट जाती है। इसकी मदद से व्यक्ति का वजन एक हफ्ते में कई किलो कम हो जाता है। इसके अलावा कुछ दवाइयां आपके द्वारा खाए जाने वाले खाने से बनने वाले फैट को कम करती हैं। इससे भी वजन कम होता है। कुछ दवाएं शरीर में हार्मोन की तरह काम करती हैं, जो शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- Urine Problems: रुक-रुक कर पेशाब आना गंभीर बीमारी के संकेत, महिलाएं न करें इग्नोर
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
फिटनेस एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये दवाएं तुरंत असर दिखाकर आपका वजन तो कम कर देती हैं, लेकिन अगर कुछ समय बाद आप इनका सेवन बंद कर दें तो आपका वजन और अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में नैचुरल तरीके से वजन कम करना ज्यादा फायदेमंद होता है। साथ ही जब आपको दवा खाने से कम भूख लगती है, तो आपके शरीर में कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी हो जाती है, जिससे आपको थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। इस वजह से आप कई बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं, जो आपकी उम्र को कम कर देती हैं।
इन दवाओं और उम्र बढ़ने के बीच ताल्लुक
GLP-1 RAs को वजन कम करने के लिए लिया जाता है। इसके अलावा ये दवा ऑक्सीडेटिव तनाव, सेलुलर सेनेसेंस और क्रोनिक सूजन से बचने में मदद करती है। इस दवा को लेने से उम्र बढ़ने की बजाय कम होने लगती है। इसके साथ ही ये आपकी याददाश्त को भी कम करता है। एक अध्ययन से पता चला है कि टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में, GLP-1 RA डायबिटीज विरोधी की तुलना में डेमेंटिया के खतरे के 23-30 प्रतिशत कम करता है।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।