Weight Loss Tips: वेट लॉस के लिए दालचीनी को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, तेजी से कम होगी पेट चर्बी
Weight Loss Tips: आज के समय में वजन घटाने के लिए कई तरीके आ चुके हैं, लेकिन घरेलू उपाय सबसे ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। इससे आपका नेचुरल तरीके से घटता है और शरीर कोई नुकसान भी नहीं होता है। ऐसे में दालचीनी जो हर किसी के घर में मसाले के रूप में मौजूद होता है, ये आपके वजन को नेचुरल तरीके से कम करने में मदद कर सकती है। दालचीनी शरीर के लिए गर्म होता है और ये मेटाबॉलिज्म को एक्टिव बनाता ह। साथ ही फैट को बर्न करने में मदद करती है। दालचीनी के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है और भूख कम लगती है जिससे आप अनहेल्दी खाने से बचते हैं। ये आपकी पेट की चर्बी को भी कम करने में मदद करती है। आइए जानते हैं कि दालचीनी को आप किन-किन तरीकों से डाइट में शामिल कर सकते हैं?
दालचीनी चाय
दालचीनी को चाय में मिलाकर सेवन किया जा सकता है, क्योंकि ये वजन घटाने में मदद करने का एक टेस्टी तरीका हो सकता है। इसके लिए आप दालचीनी की एक डंडी को गर्म पानी में भिगोकर एक हेल्दी और टेस्टी चाय तैयार कर सकते हैं। इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा, भूख कम लगेगी और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिगा। इससे आपका वजन नेचुरली कम हो सकता है।
ये भी पढ़े- जायफल रखेगा आपकी नींद को हेल्दी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
खाने करें इस्तेमाल
दालचीनी को बेक्ड चीजों में भी शामिल किया जा सकता है, जो वजन घटाने के लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसके लिए मफिन, केक या कुकीज़ में दालचीनी डालने से न केवल स्वाद बढ़ता है, बल्कि ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है और मेटाबोलिज्म एक्टिव होता है। जिससे यह वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
स्मूथी में मिलाएं दालचीनी
स्मूदी लगभग सभी को पसंद आता है। ऐसे में आप अपना वजन घटाने के लिए स्मूदी में दालचीनी मिला सकते हैं, जो स्मूदी को हेल्दी और टेस्टी बना सकती है। दालचीनी को अपने पसंदीदा फलों, दही और दूध के साथ मिलाकर भी ले सकते है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करते हैं। दालचीनी के थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जो फैट को बर्न करने और भूख को कम करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। साथ ही ये आपके बढ़ते वजन को जल्द से जल्द कम करते हैं।
ये भी पढ़े- बासी रोटी से बेहतर नाश्ता कोई नहीं, 3 फायदे! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।