Winter Shopping: दिल खुश कर देंगे दिल्ली के 4 बाजार, सीजन के आखिर में लगती है 'तगड़ी सेल'
Winter Shopping: दिल्ली के बाजार सर्दियों के मौसम में गुलजार हो जाते है। अगर आप भी बजट-फ्रेंडली शॉपिंग करना चाहते हैं तो दिल्ली के इन 4 बाजारों में जा सकते हैं। यहां पर फैशनेबल जैकेट्स, स्वेटर्स, शॉल्स और सूट खरीदे जा सकते हैं। अगर अभी शॉपिंग करना चाहते हैं तब भी ये बेस्ट मार्केट हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन मार्केट में सीजन के लास्ट में भी तगड़ी सेल लगती है, जहां से आप शॉपिंग सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं।
पालिका बाजार
दिल्ली का पालिका बाजार यूं तो हमेशा गुलजार रहता है लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है। इस बाजार में सर्दी का सीजन शुरू होते ही नए-नए स्टाइलिश विंटर वियर आने शुरू हो जाते हैं। जिनकी कीमत 300 रुपये से शुरू हो जाती है। अगर आपका अभी शॉपिंग का इरादा नहीं है तो अगले साल के लिए सीजन के लास्ट में सेल से अच्छी खरीदारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: 250 रुपये के कपड़े पहनकर मारें 2500 वाला स्टाइल! दिल्ली के इन बाजारों में से लूटें ‘सस्ता माल’
लाजपत नगर बाजार
दिल्ली में किफायती दाम में शॉपिंग करने के लिए लाजपत नगर काफी फेमस है। यहां पर हर सीजन में नया कलेक्शन देखने को मिलता है। अभी अगर आप शॉपिंग कर चुके हैं तो, सीजन के लास्ट में लगने वाली सेल में एक बार फिर से जाकर शॉपिंग की जा सकती है। यहां पर भी 200 रुपये से अच्छे विंटर वियर मिल जाते हैं।
सरोजनी नगर
सस्ता यानी सरोजनी नगर मार्केट, जहां पर आप 20 रुपये में भी कपड़े खरीद सकते हैं। वैसे तो इस मार्केट में हमेशा ही सस्ते कपड़े मिल जाते हैं लेकिन सीजन के एंड में लगने वाली सेल से और भी ज्यादा किफायती दाम में शॉपिंग की जी सकती है। सर्दी या गर्मी का सीजन खत्म होते ही यहां पर तगड़ी सेल शुरू हो जाती है। अगर इस साल की विंटर शॉपिंग कर चुके हैं तो अगले साल के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक भी अफोर्डेबल शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है। इस मार्केट में सीजन के लास्ट में सेल लगती है। जहां पर वुलन सूट, स्वेटशर्ट, स्कार्फ, जैकेट और जूते सस्ते में खरीद सकते हैं। चांदनी चौक एक ऐसा मार्केट है जहां पर आपको हर डिजाइन और फैशन के कपड़े मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े