चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

एक आसन, चुटकियों में पीठ दर्द ठीक करेगा; पैरों के दर्द से भी दिलाएगा राहत

Salabhasana Benefits: साइटिका के कारण कमर के साथ साथ आपके अगर पैरों में तेज दर्द और सुन्नपन भी महसूस करते हैं, तो डेली शलभासन योग करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा ये और क्या-क्या फायदा कर सकता है, जानिए। 
03:44 PM Jun 17, 2024 IST | Deepti Sharma
पीठ दर्द के लिए योग Image Credit: Freepik
Advertisement

Salabhasana Benefits: शरीर को पूरी तरह फिट रखने के लिए सभी अंगों की सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अगर शरीर में थोड़ी भी समस्या आती है तो हर तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। इसलिए तो हमारे बड़े कहते हैं कि सभी को रेगुलर योग करना चाहिए। योग मेंटल और फिजिकल दोनों तरह की परेशानियों को सही करने के साथ-साथ मसल्स पर होने वाले तनाव को भी कम करने में मदद करते हैं।

Advertisement

अगर आप में से किसी को लगातार पीठ दर्द, थकान और बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं तो शलभासन करना आपके लिए बहुत फायदेमंद है। शलभ एक संस्कृत वर्ड है जिसका हिंदी में मतलब है टिड्डा या पतंगा होता है। कई आसनों में शलभासन आसन आपके सायटिका के दर्द और पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द में आराम देता है। यह पाचन को भी अच्छा करता है।

शलभासन (Shalabhasana) आसन पीठ दर्द और साइटिका के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसे करने से पहले एक योग सिखाने वाले से सलाह जरूर लें। शलभासन में व्यक्ति को पेट के बल लेटकर अपनी पीठ को ऊपर उठाना होता है, जिससे पीठ के मांसपेशियों में संतुलन आता है और पीठ दर्द में राहत मिलती है।

शलभासन आसन कैसे करें 

Advertisement

 

शलभासन करने के फायदे

कमर दर्द में आराम- यह आसान साइटिका और पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द से राहत दिलाता है।

मसल्स साइज- यह आसन हिप और उसके आस-पास की मसल्स को साइज में रखती है।

वजन मेंटेन करें- इसे रेगुलर करने से फैट बर्न होता है और  वजन कम होता है।

पाचन में सुधार- यह आसन पेट के लिए फायदेमंद है और पाचन को बेहतर बनाता है।

थकान- ये आसन मेंटल स्ट्रेस के साथ-साथ थकान को भी दूर करने में मदद करता है।

किन बातों का रखें ध्यान 

इस आसान को गर्भवती महिलाएं, पेप्टिक अल्सर, हर्निया, हाई बीपी और दिल के मरीजों को यह आसन नहीं करना चाहिए। अगर कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द है तो इस आसन को सावधानी से करें।

ये भी पढ़ें-  तपती गर्मी से कौन सी स्किन प्रॉब्लम्स और बचाव के उपाय, कब रंग बदलती है त्वचा?

Advertisement
Tags :
benefits of yogahealth newsyoga dayYoga Day 2024
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement