पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी - कांग्रेस में एक दूसरे के खिलाफ FIR की होड़
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र परासर के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता द्वारा FIR के बाद अब भोपाल में भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस आईटी हेड अभय तिवारी और कांग्रेस मीडिया विभाग के हेड पीयूष बबेले के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
भोपाल क्राइम ब्रांच में नामजद FIR दर्ज
अभय तिवारी पर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करने और पीयूष बबेले पर पत्रकारों को WhatsApp ग्रुप में भेजने और फिर उसे डिलीट करने का बीजेपी ने FIR में जिक्र किया। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने दोनों के खिलाफ धारा 153-बी, 504, 505(1), 505(2), 120-बी आदि के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या कहते हैं पंकज चतुर्वेदी
इस मामले में FIR दर्ज कराने वाले बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उसका वीडियो खुद कांग्रेस ने जारी किया, इसके बाद हटा दिया। इसलिए भड़काने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कमलनाथ जिम्मेदार हैं।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सियासी बयानबाजी बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से हुई। इस मामले में सीएम शिवराज ने भी जांच के आदेश दिए थे।