whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भोपाल के पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से था फरार

Former RTO Constable Surrenders: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड पड़ी थी। लोकायुक्त की टीम ने करोड़ों रुपये कैश और सोने की बरामदगी की थी।
06:44 PM Jan 27, 2025 IST | Deepti Sharma
भोपाल के पूर्व rto कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर  लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से था फरार
Former RTO Constable Surrenders

Former RTO Constable Surrenders: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। उसने जिला कोर्ट में आवेदन दिया है। इसके बाद पूर्व आरटीओ कांस्टेबल ने आज ही सरेंडर कर दिया है।

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। उसके घर से करोड़ों रुपये कैश और दो क्विंटल से ज्यादा चांदी की सिल्लियां मिली थीं। इसके साथ ही उसके दोस्त की कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला था। इसके बाद से ही वह फरार था।

सोने और चांदी के मिले थे बिस्किट

छापेमारी के दौरान सौरभ के घर और ऑफिस से करोड़ों रुपये की चांदी और सोने के बिस्किट समेत नगदी जब्त हुई थी। इसके साथ ही 54 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश भी जंगल से बरामद हुआ था।

Advertisement

आवेदन देने के बाद किया सरेंडर

आयकर विभाग (Income Tax Department), प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और एमपी लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से पूर्व आरटीओ कांस्टेबल फरार चल रहा था। उसने सोमवार को कोर्ट में पेश होने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद सरेंडर किया है।

Advertisement

जांच एजेंसियां करेंगी जांच

वहीं, सौरभ शर्मा सरेंडर करता है तो जांच एजेंसियां उसे रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान कई राज बाहर आने की संभावना है। सौरभ की डायरी में भी कई लोगों के नाम मिले हैं। इन लोगों को सौरभ शर्मा अपनी काली कमाई का हिस्सा देता था। सौरभ शर्मा को अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नौकरी मिली थी। हालांकि, 7 साल की नौकरी के बाद उसने रिजाइन दे दिया था।

ये भी पढ़ें- ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या?’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो