भोलेनाथ की लीला! मंदिर पर बिजली गिरने से हुआ विनाश, लेकिन शिवलिंग सुरक्षित

Bhopal News: भोपाल के शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से 30 फीट का छेद हो गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। देखें वीडियो और जानें पूरी घटना।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Bhopal News: भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित मयूर विहार परिसर के शिव मंदिर पर हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिजली मंदिर के ऊपरी दक्षिणी हिस्से पर गिरी, जिससे लगभग 30 फीट का बड़ा छेद हो गया और मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन इस पूरी घटना में चमत्कारिक रूप से शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह घटना आसपास के लोगों और श्रद्धालुओं के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं रही। बिजली गिरने से मंदिर के पास रहने वाले लोग डर गए, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग शिवलिंग के सुरक्षित रहने को भगवान शिव की कृपा मान रहे हैं।

यह भी पढ़े: NRI और ग्रीन कार्ड: अमेरिका में 100 साल का इंतजार जानें क्यों?

मंदिर का हिस्सा टूटा, मगर शिवलिंग सुरक्षित

तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से मंदिर के ऊपरी हिस्से को भारी नुकसान हुआ, लेकिन शिवलिंग को कोई आंच नहीं आई। यह घटना श्रद्धालुओं के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोगों का मानना है कि भगवान शिव की कृपा से शिवलिंग सुरक्षित रहा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन शिवलिंग पूरी तरह से सुरक्षित है।

ये है वो वायरल वीडियो

तेज आवाज से इलाके में दहशत

बिजली गिरने की वजह से इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लोग घबरा गए और दहशत में आ गए। हालांकि, इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। आसपास के लोगों ने बताया कि जब बिजली गिरी, तो सब कुछ थम सा गया था। लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं हुआ है, उन्होंने इसे भगवान शिव का आशीर्वाद माना।

यह भी पढ़े: ये हैं दिल्ली के टॉप 5 अस्पताल जहां 5 रुपये में होता है कैंसर का इलाज

मंदिर की मरम्मत की तैयारी

इस हादसे के बाद अब मंदिर के ऊपरी हिस्से की मरम्मत की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के मौसम में सतर्क रहें और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचाव के उपाय अपनाएं।

Open in App
Tags :