'लोकतंत्र को पैसे से ना खरीदो' कमलनाथ पर क्या बोले बीजेपी मीडिया प्रभारी
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पार्टियों के दिग्गज नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कमलनाथ लोकतंत्र को पैसे से ना खरीदो। कांग्रेस सोचती है अब भी 'बांटो और राज करो' चलेगा? कांग्रेस ने पहले देश बांटकर राज किया, अब छिंदवाड़ा को अपना गढ़ समझने वाले पैसा बांटकर राज करना चाहते हैं। मतदाता 'भगवान' है और 'भगवान' को खरीदने की सोचने वाली कांग्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई।
यह भी पढ़ें :Gujarat के नए सर्वे में BJP को बड़ा ‘झटका’, आंकड़ों में ‘INDIA’ ने गजब ‘चौंकाया’
कांग्रेस पर 'पैसा' तंत्र हुआ हावी : आशीष अग्रवाल
उन्होंने आगे कहा कि न्याय पत्र के झूठे वादे चले नहीं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेता पैसों से बोली लगाने लगे। कमलनाथ परिवार के करीबी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश साहू को 4 लाख 50 हजार नकद बांटते रंगे हाथों पकड़ा गया तो वहीं गुंजन शुक्ला (संभागीय मीडिया प्रभारी) और रघुवीर मोहने (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस मोहखेड़) फरार है। अब कांग्रेस पर लोकतंत्र नहीं अब 'पैसा' तंत्र हावी हो गया है।
यह भी पढ़ें :पप्पू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने मारा छापा, थाने लेकर चली गई प्रचार गाड़ी, देखें Video
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जहां सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले चुनाव 2019 में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को सिर्फ एक छिंदवाड़ा पर जीत मिली थी। इस बार भाजपा एमपी में क्लीन स्वीप करना चाहती है, इसलिए पार्टी छिंदवाड़ा में सेंध लगाने में जुटी है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है।