मुरैना में ब्लास्ट से ढहा मकान, 4 की मौत, लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
Morena House Blast: मध्यप्रदेश के मुरैना में रात करीब साढे़ 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट से 4 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट शहर के टंच रोड़ स्थित राठौड़ कॉलोनी में मुंशी राठौड़ के घर में हुआ। ब्लास्ट से आसपास बने 4 और मकान ढह गए।
हादसे में मुंशी राठौड़ के घर में रहने वाले किराएदार जद मे आ गए इसमें वैजयंती कुशवाहा और उनकी 45 साल की बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई। धमाके के कारण मुंशी के पास में बना मकान भी ढह गया। जिसमें राकेश राठौड़ की पत्नी विद्या राठौड़ की मौत हो गई। पड़ोस में रहने वाले वासुदेव राठौड़ की बहू पूजा राठौड़ की मौत हो गई। दोनों के शव मलबे से बरामद किए गए हैं।
जेसीबी की मदद से रेस्क्यू
इस बीच प्रशासन और एसडीआरफ की टीम मौके पर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू करने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों से विस्फोट हुआ है। पुलिस अभी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया अभी जांच कर रहे हैं, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः तूफान फेंगल मचाएगा तबाही, 75 किमी. की स्पीड से चलेंगी हवाएं; 8 राज्यों में बारिश,10 में कोहरे का अलर्ट
फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारी मौेके पर मौजूद है और घटनास्थल से जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। इसमें काफी समय लग रहा है। हादसे की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से हटाया।
ये भी पढ़ेंः तूफान ‘फेंगल’ की दस्तक! 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां तेज हवाएं बरपाएंगी कहर!