स्वाति मालीवाल विवाद पर CM मोहन यादव बोले- समय है माफी मांग लें सीएम
CM Mohan Yadav Attack on Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम हाउस में हुई मारपीट का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रक्रिया सामने आई है। सीएम मोहन यादव ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीएम के घर में मारपीट हो जाए और सीएम कुछ नहीं करें। इसके लिए जनता आम आदमी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। अभी भी समय है उनको माफी मांगना चाहिए।
मामले का संज्ञान ले सीएम केजरीवाल
स्वाति मालीवाल वाले मामले पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमारे यहां तो महिलाएं देवी का स्वरूप माना जाता है। सबसे पहले तो इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की एक बड़ी नेता हैं। उनके यह सब कुछ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर हुआ। ये मामला उनके खुद के व्यवहार का है। आजादी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीएम के घर में मारपीट हो जाए और सीएम कुछ नहीं करें। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इन सब बातों को लेकर अपनी निराशा भी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: ‘हम जानते हैं यदुवंश का महत्व’ सपा और RJD पर पीएम मोदी का तंज, CM मोहन यादव की तारीफ
माफ नहीं करेगी जनता
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस घटना पर तुरंत ही संज्ञान लेना चाहिए और जवाबदार के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्यवाही करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जनता आम आदमी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। न उनके किसी पदाधिकारी को माफ करेगी। अभी भी समय है उन्हें माफी मांगनी चाहिए।