साइबर अपराध को लेकर CM मोहन यादव ने अधिकारियों से की चर्चा, बोले- अब हर थाने में बनेंगी Cyber Desk
Cyber Fraud Prevention: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साइबर अपराधों को लेकर राज्य साइबर सेल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब हर थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी। ताकि साइबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने बीते दिनों साइबर पुलिस की तरफ से की गई डिजिटल अरेस्ट की कार्रवाई की सराहना की। हाल ही में दुबई के एक कारोबारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी। हमारी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तुरंत जांच की। जिससे अपराधी भागने को मजबूर हो गए। इस घटना का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में किया।
ठगों से रहें सावधान- सीएम यादव
मुख्यमंत्री यादव ने जनता से अपील की कि "डिजिटल अरेस्ट" जैसी ठगी से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। अगर किसी को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मध्य प्रदेश में यह पहली घटना है जब इस तरह के मामले में लाइव बचाव किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिया दिलासा
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार एक कारोबारी से फोन पर भी बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीएम यादव ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए दुबई के कारोबारी ओबरॉय से फोन पर बातचीत भी की।
ये भी पढ़ें- MP: मोहन कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी,गरीबों को आवास के लिए मिलेगी राशि, मुरैना में बनेगा सोलर प्लांट