बुधनी से चुनाव लडूं या नहीं... बयानों में दर्द बयां कर रहे हैं सीएम शिवराज, विदिशा से लड़ सकते हैं चुनाव!
CM Shiv raj Singh Chouhan Latest News MP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने 78 उम्मीवारों की तीन सूची जारी की है। चुनाव में सीएम शिवराज की भुमिका अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच उनके बयान जबरदस्त सियासी चर्चा बटोर रहे हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बीच सीएम ने मंगलवार को बुधनी के सातदेव गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं बुधनी से चुनाव लडूं या फिर कहीं और से। सीएम ने जब यह सवाल किया तो जनसभा में मौजूद लोगों ने सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए।
भाषण देते हुए हो गए भावुक
सीएम शिवराज मंगलवार को बुधनी क्षेत्र के ग्राम सातदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि चुनाव लडूं की नहीं, यहां से लडूं के नहीं। इस दौरान पूरा पंडाल मामा-मामा के नारों से गूंज उठा। इस दौरान सीएम शिवराज भावुक हो गए। इससे पहले उन्होंने सीहोर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऐसा भैया कहीं नहीं मिलेगा। जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा। इस भाषण के दौरान भी वे रोने लगे थे।
विदिशा से लड़ सकते हैं चुनाव!
बता दें कि पार्टी अभी तक चुनाव को देखते हुए तीन सूचियां जारी कर चुकी हैं। लेकिन तीनों ही सूचियों में शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि क्या पार्टी इस बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी या नहीं। पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम इस बार विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी का इस बार के चुनाव में 2018 में हारी हुई सीटों पर ज्यादा फोकस है। पार्टी ने अपनी पहली तीनों सूचियों में अधिकतर उम्मीदवार उन सीटों पर उतारे हैं जो चुनाव हार चुके हैं।