सांता क्लाॅज बनकर निकला डिलीवरी बाॅय, हिंदू संगठन ने उतरवा ली ड्रेस, पूछा- हिंदू त्योहारों पर भगवा पहनते हो क्या?
Delivery Boy Become Santa Clause in Indore: क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बाॅय सांता क्लाॅज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने निकला था। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब यह देखा तो डिलीवरी बाॅय की ड्रेस उतरवा ली। हिंदू संगठन के लोग बार-बार डिलीवरी बाॅय से पूछ रहे थे, क्या हिंदू त्योहारों में भगवा कपड़े पहनकर डिलीवरी करते हो? इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की ओर से आज डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लाॅज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए कहा गया था। इसी के चलते जब डिलीवरी बाॅय ड्रेस पहनकर निकला तो हिंदू संगठनों ने उसको रोक दिया और ड्रेस उतरवा ली। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता डिलीवरी बाॅय से पूछ रहे थे, क्या हिंदू त्योहारों में भगवा कपड़े पहनकर डिलीवरी करते हो?
क्या संदेश देना चाहते हो?
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा, जब हिंदू त्योहार होते हैं, क्या तब भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर डिलीवरी करते हो? उन्हें क्या संदेश देना चाहते हो? हिंदुओं के त्योहार पर संदेश क्यों नहीं देते? मुस्लिम और ईसाई त्योहार पर सारे संदेश याद आते हैं?
ये भी पढ़ेंः पटना में BPSC ऑफिस के सामने लाठीचार्ज, PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे छात्र, Video
वहीं डिलीवरी बाॅय ने बताया जोमैटो कंपनी उन्हें सेल्फी और तस्वीर भेजने को कहती है, ताकि यह वेरिफाइड हो सके कि उसने दी गई ड्रेस पहनी है या नहीं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कंपनी उनके पैसे काट लेती है और आईडी ब्लाॅक कर दी जाती है। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बाॅय को ज्ञान भी दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बाॅय को समझाते हुए कहा जब सेल्फी भेजनी हो, तब पहनकर भेज देना। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बाॅय को जय श्री राम कहा और वहां से जाने दिया। बता दें कि इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ही बनाया है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में हनी ट्रैप का खुलासा, लड़की बातों में फंसाती, फिर Special-26 की तरह धमक पड़ती नकली पुलिस