भोपाल का हैवान बाप, 6 साल की मासूम की क्यों चाकू से काट दी उंगलियां?
Father Cut His 6-year-old Innocent Daughter Fngers In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पिता और बेटी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पिता ने हैवान बनकर अपनी ही 6 साल की बेटी की उंगलियां चाकू से काट दी। वहीं जब आरोपी के बड़े भाई और बच्ची के ताऊ ने बचाव की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची और उसके ताऊ दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पास के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।
बेटी पर पिता ने किया जानलेवा हमला
यह मामला जिले के छोला मंदिर इलाके का है। जानकारी के अनुसार, केंची छोला का रहने वाला आरोपी शराब पीने का आदी था। आरोपी की पहचान कमल रायकवार के तौर पर हुई है, जो पहले ही किसी अपराध के मामले में जेल बंद था। घटना वाले दिन वह शाम को शराब पीकर अपने घर पहुंचा। यहां आरोपी के छोटे भाई ने उसे बताया कि उसकी पत्नी ने 5 साल पहले ही आत्महत्या कर ली थी। अब उसके पास सिर्फ 6 साल की बेटी है। इतना सुनते ही आरोपी गुस्से से लाल हो गया और पास रखे चाकू उठाकर 6 साल की बेटी पर हमला कर दिया।
हमले में मासूम की उंगलियां
इस दौरान 6 साल की बेटी ने अपने बचाव में अपना आगे किया, जिसकी वजह से हमले में उसकी 3 उंगलियां कट गईं। वहीं जब बड़े भाई ने बीचबचाव किया, तो आरोपी ने उस पर चाकू से वार दिया। इस हमले में 6 साल की मासूम की उंगलियां कटने के अलावा उसे सिर और गले में गंभीर चोट आई है। वहीं बच्ची के ताऊ के सिर में चोट आई है। आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ का जल तो आचमन करने के लायक नहीं…’, कंप्यूटर बाबा ने यूपी सरकार को क्यों दिया अल्टीमेटम?
आरोपी संदिग्ध हालातों में मौत
पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद जमानती धारा के चलते उसे छोड़ दिया। पुलिस के एक कर्मी ने उसे घर तक छोड़ा, लेकिन पुलिस के लौटते ही आरोपी की मौत हो गई। अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर का मामले को लेकर कहना है कि आरोपी के शव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट में मौत की वजह लिवर खराब होना बताया गया है।