'बेटा हमारी कस्टडी में है...'; इंदौर में इंस्पेक्टर से डिजिटल अरेस्ट की कोशिश, गिरफ्तारी के नाम पर धमकाया
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। साइबर अपराधियों ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के चीफ इंस्पेक्टर को ही फोन लगा दिया। लेकिन प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा जागरूक होने की वजह से बच गए। उनको बेटे और दोस्त की गिरफ्तारी के नाम पर धमकाने की कोशिश की गई। सुरेश मिश्रा को एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। जैसे ही उन्होंने कॉल पिक की, सामने से आवाज आई कि इस वक्त बेटा कहां है, पता है आपको? इस पर पुलिस अधिकारी कहते है कि पता नहीं, शायद बेंगलुरु में होगा। इस पर कॉलर कहता है कि वह मेरी कस्टडी में है। बात करोगे बेटे से।
जवाब में पुलिस अधिकारी कहते हैं कि उसे क्यों अरेस्ट किया है? कॉलर फिर से उनको बेटे से बात करने को कहता है। इसके बाद पुलिस अधिकारी कहते हैं कि बेटे से बात करवाइए। इसी बीच दूसरे शख्स की आवाज भी आती है। कॉलर फिर उनको बात करने के लिए कहता है। इसी बीच ट्रैफिक का शोर सुनाई देता है, जिसके बाद सामने से एक शख्स के रोने की आवाज आती है। वह कहता है कि पापा, पुलिसवाले मुझे मार रहे हैं। पुलिस अधिकारी रो रहे शख्स से कहते हैं कि क्या हुआ बेटा? तभी दूसरे शख्स की आवाज आती है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
कॉलर कहता है कि आपको मैटर बता दूं। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि तुम लोग उसे मार क्यों रहे हो। इसी बीच दूसरी ओर से आवाज आती है कि इसका क्या करना है अभी? पुलिस अधिकारी फिर पूछते हैं कि इसने क्या किया है? तभी बीच-बीच में शोर होता है। इसके बाद पुलिस अधिकारी फिर अपने बेटे के बारे में पूछते हैं। सामने वाला फिर से मैटर बताने की बात कहता है। तभी कॉल कट जाती है। पूरा वीडियो एक मिनट 28 सेकंड का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है, पुलिस अधिकारियों को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:जिंदगी बचाने वाले कैथेटर बन रहे मरीजों के लिए खतरा, कोलकाता मेडिकल कॉलेज में बड़ा स्कैम; जिम्मेदार कौन?