MP: स्कूल बस पलट जाने से 15 से ज्यादा बच्चे हुए घायल, चार की हालत गंभीर
Indore School Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में महू-मंडलेश्वर मार्ग पर एक स्कूल की बस पलट जाने से 15 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की सूचना है। जबकि 4-5 बच्चों की स्थित गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस हादसे में एक बच्चे का हाथ कोहनी के नीचे से कट कर अलग हो गया है।
महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे छात्र
यह हादसा मंडलेश्वर थाना क्षेत्र का है, जहां इंदौर के नव आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे रविवार को 7 से 8 बसों में पिकनिक मनाने महेश्वर जा रहे थे। इसी बीच जाम गेट के घाट पर एक बस मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई, बस में 55 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहीं पास में खाई भी है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी।
यह भी पढ़ें-MP Crime: कार में खींचकर ले गए फिर सामूहिक दुष्कर्म, सुबह खेत में छोड़कर भागे
चार बच्चों को इंदौर रेफर किया गया
इस हादसे में जिस बच्चे का हाथ कटा है, उसका नाम शुभम ठाकुर है। शुभम इंदौर का रहने वाला है और दसवीं कक्षा का छात्र है। इस दुर्घटना में घायल बच्चों में से 12 बच्चों को महू के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। हादसे में स्कूल की चार महिला शिक्षक भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज भी सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, गंभीर घायल चार बच्चों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।