ईश्वर भील कौन? जिसपर 20 से अधिक रेप, हत्याएं, एमपी से लेकर गोवा तक कई कांड
Indore Serial Rapist Ishwar Bhill : मध्य प्रदेश के सीरियल रेपिस्ट ईश्वर भील और उसके गिरोह की एक बार फिर चर्चा हो रही है। इस गिरोह का आतंक इंदौर के पास मेहंदी कुंड, पातालपानी और बामनिया कुंड जैसे दर्शनीय स्थलों पर था। भील ने करीब 20 युवतियों से रेप किया और कुछ की क्रूरतापूर्वक हत्याएं कीं। इस वक्त वह फरार चल रहा है, जिसकी तलाश एमपी से लेकर गोवा तक की पुलिस कर रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
कांड को ऐसे देता था अंजाम
नवंबर 2017 में हिमांशु और उसकी महिला मित्र मेहंदी कुंड घूमने के लिए किए आए थे। भील और उसके साथी बहला-फुसलाकर कपल को नाकोड़ी कुंड के पास एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां उन्होंने पहले दोनों को लूटा और फिर भील और उसके साथियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद कपल को खाई में धकेल दिया गया और फिर पत्थरों से सिर कुचलकर मार डाला गया।
यह भी पढ़ें : BJP विधायक के करीबी समेत 5 ने गैंगरेप कर कराया मुजरा, दर्दनाक है पीड़िता की आपबीती
ऐसे चर्चा में आया भील
यह मामला साल 2018 में सामने आया, जब पुलिस ने चार बोरी छोले चुराने के आरोप में सतपाल निनामा को गिरफ्तार किया। जिस जेल में सतपाल निनामा बंद था, उसी हवालात में भील का एक साथी बलराम भी था। जेल के अंदर दोनों झगड़ने लगे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। तब जाकर पुलिस को इंदौर कपल मर्डर केस के बारे में पता चला।
गोवा में भी रेप-लूटपाट करता था आरोपी
इंदौर कांड सामने आने के बाद भील शहर छोड़कर गोवा भाग गया और उसने वहां भी अपनी आपराधिक गतिविधियां जारी रखीं। 2018 में उसे कोलवा बीच पर गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय वह पुलिस कस्टडी से भाग गया। तब से लेकर अबतक वह फरार ही चल रहा है। भील गोवा में ट्रेन, स्टेशनों और बीच पर टूरिस्टों से लूटपाट करने के मामलों में भी शामिल था।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाले ने CPR देकर बेहोश युवक की बचाई जान, वायरल वीडियो में जमकर तारीफ कर रहे यूजर्स
दो राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी
दो राज्यों की पुलिस ने आरोपी ईश्वर भील पर इनाम घोषित कर रखा। इंदौर पुलिस ने 30 हजार रुपये और गोवा पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। भील की सूचना देने वाले को यह इनाम मिलेगा। हालांकि, जब यह इनाम घोषित हुआ था, तब से लेकर आजतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।