whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई पर सियासत तेज; कांग्रेस ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

Indore Sub-inspector Beating Viral Video Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले ने राज्य में सियासी जंग छेड़ दी है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
06:41 PM Feb 06, 2025 IST | Pooja Mishra
इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई पर सियासत तेज  कांग्रेस ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

Indore Sub-inspector Beating Viral Video Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। एमपी के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस घटना का वीडियो शेयर करके राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने इस वीडियो को अपने X पर शेयर करते हुए लिखा कि 'इंदौर में थर्ड-डिग्री की सिक्योरिटी है! इसके भी गुंडे पुलिसवाले को पीट रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन के किराये का तंज कसते हुए कानून व्यवस्था के लिए समय निकालने को कहा है।

Advertisement

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि इंदौर के बाणगंगा थाना में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने बुधवार रात कार में शराब पी रहे 4 युवकों को शराब पीने से रोका था। इससे नाराज युवकों ने पहले तो सब इंस्पेक्टर का वायरलेस सेट छीना, फिर जमकर पीटा। इतना ही नहीं, उन लोगों ने सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती माफी मंगवाई और उसका वीडियो भी बनवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या में सास-ससुर और पति को फांसी, बरेली कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

पुलिस का एक्शन

इस मामले पर इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी, तो पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। बाकी 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो