गोल्ड लोन बैंक लूटाकांड में खुलासा, मंडला से 2 संदिग्ध गिरफ्तार
कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट के माामले में पुलिस ने मंडला से दो संदिग्धों को पकड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्हाइट कलर की अपाचे बाइक से भाग रहे थे। लेकिन पुलिस करीब 5 से 6 किलोमीटर उनका पीछाकर पकड़ लिया।
इस दौरान आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। फिलहाल कटनी पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में शनिवार को दिनदहाड़े करीब 4 से 5 अज्ञात लुटेरे घुसे और कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे करीब 15 से 16 किलो के सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से वहां हड़कंप मच गया था।
इस बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी तब तक भाग गए थे। बैक से जिस बाइस से आरोपी भागे थे उसी बाइक में सवार दो लोगों को मंडला की निवास पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल कटनी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।