whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhya Pradesh: लखनादौन से रायपुर के बीच बनेगा नया 6 लेन एक्सप्रेसवे, 3 घंटा बचेगा समय

Lakhnadaun to Raipur 6 Lane Expressway: लखनादौन से रायपुर की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। फिलहाल लोग मंडल, चिल्फी, कवर्धा, बेमेतरा होते हुए रायपुर का सफर तय करते हैं। 
10:33 PM Dec 20, 2024 IST | Amit Kasana
madhya pradesh  लखनादौन से रायपुर के बीच बनेगा नया 6 लेन एक्सप्रेसवे  3 घंटा बचेगा समय
प्रतिकात्मक फोटो

Lakhnadaun to Raipur 6 Lane Expressway: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है, यहां लखनादौन से रायपुर के बीच एक नया राजमार्ग बनाने की योजना है। बताया जा रहा है कि ये नया एक्सप्रेसवे रायपुर से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे से जाकर जुड़ेगा, जिससे रोजाना लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। वहीं,  इससे रास्ते में पड़ने वाले कई गांवों की भी सूरत बदल जाएगी।

Advertisement

मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार इस नए एक्सप्रेसवे से राज्य के परिवहन ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा लोगों के करीब तीन घंटे का समय बचेगा, अभी जो रास्ता तय करने में करीब आठ घंटे लगते हैं, इस मार्ग के बनने के बाद उसे पूरा करने में महज 5 घंटे ही लगेंगे। बताया जा रहा है कि इस 6 लेन मार्ग के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सर्वे कर रही है।

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में भ्रष्टाचार का खुलासा, 3 करोड़ से अधिक का चूना, 2 कर्मचारी अरेस्ट

Advertisement

एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 300 किलोमीटर तक होगी

एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 300 किलोमीटर तक होगी। इस नए एक्सप्रेसवे पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी। सरकार के अनुसार एनएचएआई जल्द ही सर्वे रिपोर्ट जमा कराएगा, जिसके बाद निर्माणकार्य के काम आगे बढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस नए एक्सप्रेस वे को पूरा करने में पांच साल का समय लगेगा।

Advertisement

सिविक एजेंसी इसके लिए तीन रूटों पर कर रही सर्वे  

बताया जा रहा है कि सिविक एजेंसी इसके लिए तीन रूटों पर सर्वे कर रही है। पहला सर्वे लखनादौन से धनौरा, केवलारी, उगली, कंजई, लालबर्रा और बालाघाट तक चलेगा। दूसरा सर्वे लखनादौन से नैनपुर, बैहर, मलाजखखंड से रायपुर  होगा, जबकि तीसरा सर्वे लखनादौन से छपारा, सिवनी, बरघाट, लालबर्रा कलाघाट और रजेगांव से जाएगा। बता दें लखनादौन से रायपुर की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। फिलहाल लोग मंडल, चिल्फी, कवर्धा, बेमेतरा होते हुए रायपुर का सफर तय करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं IAS ऑफिसर’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो