MP में डीजे वाहन से टकराया बिजली का तार, डांस कर रहे 2 युवकों की मौत
Madhya Pradesh Big Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कोलारस थाना क्षेत्र के डोढ़याई गांव में वीरवार रात बरात में डीजे वाहन बिजली के तार से टकरा गया। डीजे में फैले करंट के कारण डांस कर रहे दो युवकों की मौत हो गई। 3 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरात जिला अशोक नगर के नईसराय से आई थी और मरने बाले दोनों युवक निकेश चंदेल ओर राजकुमार केवट जिला अशोकनगर के निवासी बताए गए हैं। घायल तीनों युवकों को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अशोकनगर जिले के नईसराय थाना क्षेत्र के कांकडे गांव के रहने बाले शिवम परिहार की बरात कोलारस थाना के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डोढ़याई गांव निवासी सुगर सिंह परिहार के यहां आई थी।
तार फिसलकर डीजे वाहन के ऊपर गिरा
रात 12 बजे के लगभग बराती डीजे पर बज रहे गानों पर डांस करते हुए दुल्हन के घर जा रहे थे। तभी रास्ते में डीजे वाहन पर सवार एक युवक ने बिजली के तार को डीजे से टकराने से रोकने के लिए लकड़ी से ऊपर उठाने का प्रयास किया। लेकिन वह तार लकड़ी से फिसलकर डीजे से टकरा गया। इससे डीजे में करंट फैल गया। डीजे के संपर्क में आने बाले पांच युवकों को जबरदस्त झटका लगा।
दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर तीन युवकों कल्पेश चंदेल, आकाश और मुनेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मृतक दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पहले भी शादी समारोह में ऐसे हादसे होते रहे हैं।