whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के डिप्टी CM की मौजूदगी में BJP विधायक ने गिनाईं विभाग की खामियां, जानें क्या है मामला?

BJP MLA Riti Pathak Target MP Deputy CM: सीधी में बीजेपी विधायक रीति पाठक ने भरे मंच पर अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेर लिया।
03:03 PM Jan 21, 2025 IST | Deepti Sharma
मध्य प्रदेश के डिप्टी cm की मौजूदगी में bjp विधायक ने गिनाईं विभाग की खामियां  जानें क्या है मामला
BJP MLA Riti Pathak Target MP Deputy CM

BJP MLA Riti Pathak Target MP Deputy CM: सीधी में बीजेपी विधायक रीति पाठक ने सार्वजनिक रूप से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की खिंचाई कर दी। उन्होंने मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की खामियां गिनाई। ये कहते हुए कि अस्पताल के विकास के लिए विधायक निधि से मेरे द्वारा जारी हुई 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई।

Advertisement

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। चूंकि राजेंद्र शुक्ल डिप्टी होने के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, जो रीवा से विधायक हैं, तो रीति पाठक ने सीधे शब्दों में ये भी कह दिया कि आप रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास कीजिए।

डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

दरअसल, पहले सांसद रहीं और अब बीजेपी विधायक रीति पाठक सीधी में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मंच पर राजेंद्र शुक्ल भी बैठे थे। रीति पाठक का कहना है कि सही समय था, स्वास्थ्य मंत्री मौजूद थे।

Advertisement

मैंने अपनी बात रखी, अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, पूरी व्यवस्था खराब हो चुकी है। इसलिए ध्यान दिलाना जरूरी था। वहीं, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सीधी में जल्द निजी मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। बाकी सरकारी अस्पतालों में जो परेशानियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का तंज

बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि विधायक की सुनवाई भी नहीं हो रही है, तो आम नागरिकों की क्या हैसियत होगी? सवाल यह भी है कि उप मुख्यमंत्री जैसे ऐसे कितने नेता हैं, जो सिर्फ अपने जिलों में सीमित हो गए हैं और पूरी ताकत से लोकल पॉलिटिक्स इंजॉय कर रहे हैं? सरकार बताए कि 7 करोड़ कहां गए? अगर एक जिले में ऐसा हाल है, तो 55 जिलों का हिसाब भी दें? लूट का यह 'परिवहन' कहां तक, कब तक ?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया हमला

तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अपनी ही सरकार से पीड़ित हैं भाजपा के विधायक। जिस सरकार में अपनी ही पार्टी के विधायकों की बात नहीं सुनी जाती हो, वहां जनता की आवाज भले ही सरकार के कान तक कैसे पहुंचेगी।

राजेंद्र शुक्ला को किसी बीजेपी विधायक ने ऐसे पहली बार नहीं घेरा है बल्कि हाल ही में पूर्व गृह मंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेश सिंह ने भी सागर में जिला योजना समिति की बैठक में कहा था कि कुछ लोग मेरी काल की सीडीआर निकाल रहे हैं, वो भी बिना पुलिस की अनुमति के, जिसकी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  MP: इस धार्मिक नगरी में होगी मोहन यादव की अगली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लिए जाएंगे बड़े फैसले

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो