मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात, 20 शहरों में शुरू होंगे निजी FM रेडियो
Private FM Radio in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में निजी एफएम रेडियो शुरू किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के मौके बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देशभर के 234 शहरों में एफएम सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 20 शहर एमपी और तीन शहर छत्तीसगढ़ के शामिल हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के तहत देशभर के 234 शहरों में 730 एफएम चैनल खोलने को मंजूरी दी है। जिनकी आरक्षित कीमत 784.87 करोड़ है। इन चैनल्स में स्थानीय कंटेंट मातृभाषा में प्रस्तुत किया जा सकेगा। इनमें स्थानीय बोली व मातृभाषा में कंटेंट प्रस्तुत किया जाएगा।
इन शहरों में मिली प्राइवेट FM को मंजूरी
मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सिंगरौली, सागर, सिवनी, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, गुना, मंदसौर, मुरवारा, इटारसी, खंडवा, खरगौन, नीमच, रतलाम और विदिशा में प्राइवेट FM रेडियो शुरू किए जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा, अंबिकापुरा और जगदलपुर में भी इसका प्रसारण शुरू होगा।
क्या-क्या होंगे फायदे
केंद्र सरकार की इस पहल से न सिर्फ रोजगार के मौके बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। लोग अपनी मातृभाषा में समाचार व अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम सुन सकेंगे। निजी एफएम रेडियो से स्थानीय संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा। निजी एफएम रेडियो की स्थापना से सरकार की पहुंच दूरस्थ इलाकों तक मजबूत होगी। इससे क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में एसएसजी फर्निशिंग सॉल्यूशन करेगा बड़ा इंवेस्टमेंट, CM मोहन यादव की मौजूदगी में साइन हुआ MoU