रक्षा बंधन से पहले लाडली बहनों को सीएम मोहन यादव ने दी सौगात, कैबिनेट बैठक की बड़ी घोषणा
CM Mohan Yadav Gave a Special Gift To Ladli Behna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने आज ही राजधानी भोपाल में आत्मनिर्भर पंचायत की शुरुआत की। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई। इस बैठक में कैबिनेट ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही कई अहम फैसले लिए गए। वहीं इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने रक्षा बंधन से पहले प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खास घोषणा की है।
सीएम मोहन का लाडली बहनों को तोहफा
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा करते हुए कहा कि सावन महीने में प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि यह 250 रुपये हर महीने दिए जाने वाले 1250 रुपये से अलग होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की लाडली बहनों से रक्षा बंधन पर राखी बंधवाएंगे। बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन महीने का खास महत्व है। इस लिए सावन महीने में सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘कोई भी अपनी जमीन मत बेचना, खेती की कीमत बढ़ेगी’, आत्मनिर्भर पंचायत में बोले CM मोहन
सीएम मोहन की कैबिनेट बैठक
सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में सीएम मोहन यादव ने निर्देश देते हुए केंद्रीय बजट में अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार की योजनाओं पर ध्यान देंने के लिए कहा है।