'मध्य प्रदेश गारमेंट इंडस्ट्री के लिए सुटेबल डेस्टिनेशन है', राउंड-टेबल मीट में बोले CM मोहन यादव
CM Mohan Yadav Held Round-Table Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन्वेस्ट सेशन को लेकर 7 और 8 अगस्त को बेंगलुरु में थे। यहां उन्होंने सबस पहले अलग-अलग सेक्टर के निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापिक करने लिए प्रोत्साहित किया। बेंगलुरु के इन्वेस्ट सेशन से राज्य में 3200 करोड़ के निवेश आया है। इस इन्वेस्ट सेशन के दौरान सीएम मोहन यादव ने रेडीमेड गारमेंट के उद्योगपतियों से बात की और उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश उनके उद्योग के लिए सबसे सुटेबल डेस्टिनेशन है।
प्रदेश का कॉटन सबसे बेहतरीन
इस दौरान मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में कपास की बुआई के रकबे में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। हमारे प्रदेश का कॉटन सबसे बेहतरीन है। इसी वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर में सालों पहले कॉटन मिल्स का बोलवाला था। देश के बीचोबीच में होने की वजह से पूरे देश में ट्रांसर्पोटेशन के लिए मध्य प्रदेश की कनेक्टेविटी और अधिक उपयोगी बनाती है। राउंड-टेबल मीट में गारमेंट सेक्टर की इंटरनेशनल और नेशनल लेवल की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: श्रीश्री रविशंकर का बड़ा बयान, बोले- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लौटा रहे उज्जैन का प्राचीन वैभव
राउंड टेबल मीट में सीएम
बेंगलुरु में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश रोडशो में रेडीमेड गारमेंट पर केंद्रित राउंड टेबल मीट में बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने मीटिंग में निवेशकों के साथ राज्य में गारमेंट इंडस्ट्री डेवलपमेंट लाने के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री के लिए सूटेबल डेस्टिनेशन है। फिलहाल राज्य में कई प्रमुख कंपनियां, जैसे बेस्ट कॉर्प और गोकलदास, राज्य में निवेश कर रही हैं। रेडीमेड इंडस्ट्री में इंवेस्ट करने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राज्य में नए रोजगार पैदा होंगे, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।