इंदौर में ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, CM मोहन यादव ने किया 222.25 करोड़ के 4 फ्लाईओवर का लोकार्पण
CM Mohan Yadav Inaugurated 4 Flyovers in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात स्वर्णिम इतिहास रचा गया। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक ही दिन में एक साथ करीब 222.25 करोड़ रुपये के 4 फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। सीएम मोहन यादव ने इंदौर में एक साथ फूटी कोठी सहित भंवरकुंआ, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इंदौर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही दिन में एक साथ 4 फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ हो। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने फूटी कोठी फ्लाईओवर का नाम प्रसिद्ध संत श्री सेवालाल जी महाराज के नाम रखा दिया।
इंदौर का चहुंमुखी विकास
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विकास को नई रफ्तार देकर विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। विकास के रास्ते में आने वाली सभी परेशानियों को हटाकर इसका रास्ता साफ कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर का चहुंमुखी विकास और सुरक्षित यातायात राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार की कोशिश है कि इंदौर के किसी भी चौराहे पर यातायात बाधित न हो और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इंदौर की ट्रेफिक से जुड़ी परेशानियों के समाधन को लेकर कहा कि यहां जितने भी अंडरपास और ओवर ब्रिज की जरुरत होगी, वह सभी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करेगा मध्य प्रदेश का माइनिंग कॉन्क्लेव’, CM मोहन यादव का बड़ा दावा
सीवरेज लाइन का काम
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने इंदौर में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज लाइन का काम पर भी बात की। साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।