CM मोहन यादव की सिंगरौली को सौगात, 253 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, एयरपोर्ट बनाने का ऐलान
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के कोने-कोने तक विकास को पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं, जिनका असर धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को सिंगरौली क्षेत्र में 253 करोड़ की लागत से 73 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम यादव ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा सरकार सिंगरौली क्षेत्र के विकास के लिए सभी जरूरी फैसले लेगी।
सीएम मोहन यादव का संबोधन
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार सिंगरौली क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाने के साथ-साथ क्षेत्र को लोगों को गंभीर रोग से उपचार के लिए बड़ी जगह जाने की व्यवस्था एयर एम्बुलेंस से की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र निर्माण और स्टेडियम निर्माण के विकास से जुड़े सभी सुझावों पर काम करेगी। इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि जिले में उपभोक्ता फोरम, देवसर में एडीएम कार्यालय और अलग-अलग जगहों के खेल मैदान को लेकर सरकार उचित निर्णय लेगी। सीएम ने यह भी कहा कि सभी विकास योजनाएं बिना रुके निरंतर चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2024: भगवान शिव को समर्पित हेमा मालिनी की शानदार परफॉर्मेंस, मध्य प्रदेश CM मोहन यादव बोले- वाह
सीएम मोहन यादव का ऐलान
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने स्व-सहायता समूहों को 58.68 करोड़ रुपये के बैंक ऋण, RF और CIF Fund की राशि को एक क्लिक से वितरण किया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने पीएम स्वनिधि योजना में फास्ट फूड की दुकान के लिए भी सहायता राशि दी। वहीं उन्होंने दिवाकर शाह को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत स्वीकृत राशि प्रदान की।