मध्य प्रदेश में देव स्थानों पर बेहतर होगा प्रबंधन, CM मोहन यादव ने आधिकारियों को दिए खास आदेश
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तेजी के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। राज्य में विकास कार्यों के साथ-साथ सीएम मोहन यादव प्रदेश की जनता का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री निवास में पर्यटन-संस्कृति के प्रमुख सचिव समेत कई और संबंधित अधिकारियों के साथ एक खास बैठक की। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में देव स्थानों के बेहतर प्रबंधन के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बैठक में सीएम यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने नगरीय प्रशासन, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण विकास, संस्कृति, धर्मस्व से जुड़े बाकी विभागों की संयुक्त बैठक करने और उसमें कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम वन गमन पथ के स्थानों और भगवान श्रीकृष्ण के भ्रमण स्थानों पर मूल सुविधाओं का विकास तो हुआ है। लेकिन सरकार चाहती है कि इन देव स्थानों पर तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को मिला नई संविदा नीति का लाभ
सीएम ने बताया कहा करना होगा काम
बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों से जुड़ी व्यवस्थाओं में बेहतर प्रबंधन करना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें अन्न क्षेत्र, सौर ऊर्जा के उपयोग, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण से जुड़े आयामों पर काम करना होगा। प्रदेश की अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़ी गतिविधियों को आयोजन करना होगा। इन आयोजनों में संतों-महात्माओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ सीएम मोहन यादव ने सामाजिक न्याय के प्रमुख सचिव को नर्मदा परिक्रमा पथ पर मांगलिक भवन के निर्माण का निर्देश दिया है।