'ये विकसित भारत का बजट है', केंद्रीय बजट पर MP के CM मोहन का रिएक्शन
CM Mohan Yadav Reaction on Union Budget: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में पेश किया है। सरकार के इस बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों समेत कई वर्गों पर फोकस किया गया है। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम मोहन यादव ने इस बजट को विकसित भारत का बजट बताया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की भावना छिपी है।
विकसित भारत का बजट
सीएम मोहन यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा हो रहा है। आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया है। सबसे पहले मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। संसद में वित्त मंत्री ने आज जो बजट पेश किया है, उसमें महंगाई की दर को कम करने की भावना दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन सरकार ने बनाई नई IT पॉलिसी, जानें कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
सरकार की 9 सूत्रीय योजनाएं
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट सरकार की 9 सूत्रीय योजनाएं कृषि उत्पादकता, रोजगार- कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक- समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इस बजट के लिए मोदी सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की भावना छिपी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा।