श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे CM मोहन यादव, मंदिर में गाया 'छोटी-छोटी गईया-छोटे छोटे ग्वाल'

CM Mohan Yadav Sing A Song On Janmashtami: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोगों के साथ मिलकर गाया 'छोटी-छोटी गईया - छोटे छोटे ग्वाल' भजन।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

CM Mohan Yadav Sing A Song On Janmashtami: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन के गोपाल मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए, इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। द्वारकाधीश दर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने शहर समेत सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव को गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी गिरी शर्मा ने माला दी।

सीएम मोहन यादव ने गाया भजन

इस दौरान मंदिर के परिसर में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन कृतन की प्रस्तुत की जा रही थी, जिसमें सीएम मोहन यादव ने भी हिस्सा लिया। इसके लिए परिसर में अलग- अलग स्थानों पर मंच लगाए गए थे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भी भक्ति के रंग में डूबे हुए दिखे। उन्होंने बाकी लोगों के साथ 'छोटी-छोटी गईया - छोटे छोटे ग्वाल' भजन गाया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, CM ने बाल गोपाल संग फोड़ी मटकी

श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना

गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम मोहन यादव उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली की सांदीपनी आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित महाआरती में हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने पुलिस बैंड के हर एक जवान को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की ऐलान किया।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव के साथ राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित बाकी के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

Open in App
Tags :