मध्य प्रदेश CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर वार, बोले- पहले वो अपने अंदर झांक कर देखें
CM Mohan Yadav Targets Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। चुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है, बल्कि लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रही है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे संविधान बदलने वाले सवाल पर भी जवाब दिया और धारा 370 का उदाहरण दिया।
राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ
विपक्ष के संविधान में बदलाव करने वाली बात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवाब दिया कि विपक्ष के लोग संविधान में बदलाव की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संविधान में 370 जैसी गलत धारा थी, तो उसे हटाना और बदलना जरूरी था। इससे कश्मीर में सुधार और परिवर्तन देखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कुल 54 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
सीएम मोहन का राहुल गांधी पर तंज
राहुल गांधी के संविधान में बदलाव करने वाले बयान पर तंज कसते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए, जब वह संविधान में बदलाव की बात कर रहे हैं। यह संविधान में बदलाव का ही परिणाम है कि 3 तलाक जैसे निर्णय को कांग्रेस ने बदल दिया। आपातकाल जैसे खराब समय में कांग्रेस ने जिस प्रकार से ज्यूडिशियरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उसका अपना ही एक लंबा इतिहास है।
पीएम मोदी की सरकार
इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार लगातार किसानों, युवाओं, गरीब मजदूरों सबकी जिंदगी बदलने, उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में काम कर रही है।