मध्य प्रदेश के मंत्री के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, मीडिया कर्मी समेत 4 लोगों के साथ मारपीट का आरोप
FIR Against MP Minister Son: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राज्य सरकार के एक मंत्री के बेटे के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। ये मामला मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। अभिज्ञान पटेल पर आरोप है कि उन्होंने एक मीडिया कर्मी समेत 4 लोगों की अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई की है। इस मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत
यह मामला शाहपुरा थानाक्षेत्र के त्रिलंगा कॉलोनी का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि आरोपी ने पहले मीडिया कर्मी की बाइक को पीछे से टक्कर मारी और फिर उसके साथ मारपीट करने लगा है। इस मारपीट में आरोपी के दोस्त भी शामिल थे। ऐसे में जब मीडिया कर्मी को बचाने के लिए पास के एक रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नौकर आए तो उन लोगों ने उनकी भी पिटाई की। जानकारी के अनुसार इस मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए दाखिल हुए 8 नामांकन, जानें कब है आखिरी तारीख और कैसे भरे नॉमिनेशन?
मंत्री की शिकायत पर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मंत्री के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौच से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। जब पुलिस मंत्री के बेटे को थाने लेकर आई, तो थाने में मंत्री भी पहुंच गए। मंत्री ने आरोप लगाया है कि थाने में उनके बेटे के साथ मारपीट की गई हैं। मंत्री की इस शिकायत पर 4 पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है। इतना ही नहीं, मंत्री के बेटे के दोस्त की शिकायत पर रेस्टोरेंट के मालिक और उनके साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।