whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश-कोहरे का अलर्ट; मकर संक्रांति पर मौसम लेगा करवट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं हैं।
09:52 AM Jan 14, 2025 IST | Pooja Mishra
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश कोहरे का अलर्ट  मकर संक्रांति पर मौसम लेगा करवट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है। राज्य में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम फिर से करवट लेने वाला है। राज्य में मकर संक्रांति पर कोहरे का असर रहेगा। मौसम विभाग द्वारा राज्य के 20 से अधिक जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। विभाग ने बताया कि बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है।

Advertisement

24 जिलों को कोहरे होने का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में मकर संक्रांति पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि राज्य में 17 जनवरी के बाद से ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने वाला है। इसी के साथ विभाग ने राज्य के 22 जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख इनाम पाओ, जानें मध्य प्रदेश में किसने किया ये ऐलान?

Advertisement

क्या रहेगा शहरों का तापमान?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राज्य की राजधानी भोपाल में 10- 18.8 डिग्री के बीच तापमान रहेगा। वहीं इंदौर में 7.6- 19.5 डिग्री, जबलपुर में 12.8 - 20.3 डिग्री, ग्वालियर में 10.8- 21.2 डिग्री और उज्जैन में 9- 19 डिग्री के बीच तापमान रहने का अनुमान है। इसके अलावा, नीमच में 6.1, धार में 6.4, गिरवर में 6.8, राजगढ़ में 7.0, पचमढ़ी में 7.9, रतलाम में 8.5, गुना में 9.0, नौगांव में 9.6, नरसिंहपुर में 10, टीकमगढ़ में 10.3, रायसेन में 10.7, रीवा में 10.8, मंडला में 11, उमरिया में 11.2, सागर में 11.5, खरगोन में 11.8, खजुराहो में 12, खंडवा में 12, सीधी में 12.2, नर्मदापुरम में 12.7, बैतूल में 13.2 और छिंदवाड़ा में 13.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो