मध्य प्रदेश में प्रशासन आचार संहिता को लेकर सख्त, अवैध कैश सहित 103 करोड़ रुपये से ज्यादा सामान जब्त
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक माहौल काफी गर्म है, वहीं प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां भी काफी तेजी से चल रही हैं। प्रदेश की निर्वाचन आयोग टीम इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन भी करवा रही है। चुनावी माहौल के दौरान निर्वाचन आयोग टीम और एन्फोर्समेंट एजेंसीज ने 103 करोड़ रुपये से अधिक अवैध कैश और विभिन्न सामग्रियों जब्त किया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी है।
आचार संहिता पर प्रशासन सख्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में अब तक पुलिस और एन्फोर्समेंट एजेंसियों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। पदाधिकारी ने बताया कि 16 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक 103 करोड़ से अधिक अवैध कैश और विभिन्न सामग्रियों को पुलिस और एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा जब्त किया गया है। इसमें 13,77,629 रुपये कैश के साथ 19.41 करोड़ रुपये के ड्रग्स और 9.40 करोड़ रुपये के कीमती धातुएं और 24.64 करोड़ रुपये के 15,74,970 लीटर शराब शामिल है। इसके अलावा 36.9 करोड़ रुपये के रेडीमेड गारमेंट्स को भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
सी-विजिल एप पर मिली 2,852 शिकायतें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद से अब तक नागरिकों द्वारा 'सी-विजिल एप' काफी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक 'सी-विजिल एप' पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 2,852 शिकायतें मिली हैं। इन सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है।