MP Lok Sabha Election 2024: सुविधा पोर्टल के जरिए जारी हुई 1668 अनुमतियां, 'फर्स्ट इन फर्स्ट आउट' का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयरियां जोरों पर चल रही हैं। चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किए गए 6 मोबाइल एप पर लोगों की मौजूदगी भी बढ़ गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने के बाद से लेकर अब तक आयोग के सुविधा पोर्टल के जरिए राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की तरफ से 1,668 अनुमतियां जारी की गई हैं।
सुविधा पोर्टल का इस्तेमाल
निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि सुविधा पोर्टल के जरिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कायम रखने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल के जरिए चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों से अनुमति और सुविधाओं के आवेदन प्राप्त करना आसान हो गया है। इसके अलावा इस पोर्टल उम्मीदवारों से अनुमति पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके उम्मीदवार द्वारा सुविधा पोर्टल का काफी इस्तेमाल किया गया। उम्मीदवार मतदाताओं तक पहुंचने के लिए लगातार सुविधा पोर्टल के 'फर्स्ट इन फर्स्ट आउट' इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की रैली में लगा भाजपा नेता का फोटो, CM मोहन यादव बोले- चुनाव को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस
सुविधा पोर्टल से मिली मंजूरी
इस पोर्टल के जरिये रैलियों के आयोजन, पार्टियों के कार्यालय खोलने, उम्मीदवारों द्वारा घर-घर जाकर प्रचार करने, हेलीकॉप्टर, वीडियो वैन, वाहन परमिट देने सहित पर्चे बांटने की अनुमति भी दी जाती है। सुविधा पोर्टल: https://suvidha.eci.gov.in के जरिए पॉलिटिकल पार्टियों और उम्मीदवार किसी भी समय, कहीं से भी अनुमति आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी हितधारकों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऑफ़लाइन सबमिशन का ऑप्शन भी मौजूद है।