MP: भोपाल में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, जारी किया आदेश
Madhya Pradesh School Timings(विपिन श्रीवास्तव): मध्य प्रदेश में चल रही कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। भोपाल में आदेश जारी करते हुए स्कूलों को अब सुबह 9:00 बजे के बाद शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें, एमपी के कई जिलों में पारा 10 डिग्री से आ गया है और इसी बात का ख्याल करते हुए छोटे बच्चों को जिला प्रशासन ने राहत भरी खबर दी है। क्योंकि इस कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान उतार चढ़ाव छोटे बच्चों को बीमार कर सकता है। इसीलिए राजधानी भोपाल के स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है।
आने वाले आदेश आने तक अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही ओपन होंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार, जिलेभर के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे।
अब गुरुवार से स्कूल नए समय पर खुलेंगे। बता दें, यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए जारी किया गया है। मंगलवार को भोपाल में शीतलहर के साथ-साथ दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया सर्टिफिकेट