2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाएंगे, जानें क्यों मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने लिया संकल्प?
Madhya Pradesh Minister Narendra Shivaji: मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुरुवार को भोपाल के टीबी अस्पताल में आयोजित वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने संकल्प लेते हुए कहा कि साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही उन्होंने टीबी की लड़ाई के योद्धाओं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
राज्य मंत्री का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि साल 2025 तक देश को टीबी को मुक्त करवाने में मध्य प्रदेश एक अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का अमला टीबी के खिलाफ जंग में प्रो-ऐक्टिव अप्रोच को अपना रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि जल्द ही मध्य प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने में हम लोग सफल होंगे। इसके लिए आम लोगों के बीच की टीबी को लेकर जागरूकता फैलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क दवाएं देने और पोषण आहार की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की ड्रोन पायलट दीदियां कौन? जो खेती आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को हैं तैयार
स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री पटेल ने टीबी के खिलाफ बेहतरीन काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही बताया गया कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए टीबी विन पोर्टल के जरिए से हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से अब तक 40 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।