whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक; बिना परमीशन गर्भगृह में घुसा युवक, शिवलिंग को छूकर...

Mahakal Temple Security Lapse: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है। यहां एक युवक बिना अनुमति के अचानक मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और शिवलिंग को छूकर नमन किया।
03:46 PM Jan 20, 2025 IST | Pooja Mishra
महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक  बिना परमीशन गर्भगृह में घुसा युवक  शिवलिंग को छूकर

Mahakal Temple Security Lapse: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में चूक हुई है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के अचानक गर्भगृह में प्रवेश कर गया। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया। युवक को मंदिर के गर्भगृह में देख सभी पुजारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले मंदिर के 2 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

शिवलिंग को छूकर किया नमन

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह 8:24 बजे की है, उस वक्त मंदिर में पूजा चल रही थी। तभी काले रंग का ट्रैक सूट पहने एक युवक महामंडलेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उसने शिवलिंग को छूकर नमन भी किया। पूजा करने के बाद पुजारी गर्भगृह में प्रवेश के दौरान महामंडलेश्वर बाहर आ गए, लेकिन युवक अकेले अंदर चला गया।

यह भी पढ़ें: जीजामाता सम्मान समारोह में पहुंचे CM मोहन यादव; महिला सशक्तिकरण योजनाओं और नीतियों का किया जिक्र

Advertisement

मंदिर के 2 कर्मचारियों को नोटिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और गार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई की है। गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया गया है। वहीं सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। फिलहाल युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया है, जहां उसकी पहचान की जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं घटना ने महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो