मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मोहन यादव सरकार का खास तोहफा, जल्द मिलेगी ये सुविधा
Mohan Yadav Govt Special Gift to MP Employees: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के लिए तो काम कर रही है, साथ ही राज्य के विकास के काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों का भी ध्यान रख रही है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास घोषणा की है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर 'मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना लाने की तैयारी कर रही है। इससे प्रदेश के 15 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान जैसी सुविधा मिलेगी। आयुष्मान योजना की तरह ही इस योजना के लिए प्रदेश सरकार प्राइवेट अस्पतालों से कॉन्ट्रेक्ट करवा जाएंगी।
अंतिम दौर में योजना का काम
सामने आई जानकारी के अनुसार सरकार इस योजना पर अंतिम दौर का मंथन कर रही है। कर्मचारी संगठन कैशलेस इलाज की सुविधा चाहते हैं। सरकार जल्द ही कर्मचारी संगठनों के सुझावों पर अमल कर 'मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू कर सकती है। इस योजना में कर्मचारियों के वेतन से अंशदान (250-1000 रुपये) काटा जाएगा, बाकी के बचे बैलेंस पैसे को सरकार जमा कराएगी। इस योजना में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों को सामान्य इलाज के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर मामलों में इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की फ्री ट्रिटमेंट और ओपीडी सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया राष्ट्रध्वज, जानिए उनकी खास घोषणा
किन कर्मचारियों मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ शिक्षक संवर्ग, विनियमित, संविदा, विधा नियमित, राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, कार्यभारित, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आशा सुपरवाइजर, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता और कोटवार स्वास्थ्य सुविधा देने वाले कर्मचारियों को मिलेगा।