भगदड़ के बाद एक और हादसा, महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस मैहर में पलटी
Bus Accident In Madhya Pradesh: महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अब एमपी में भी हादसे की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आज सुबह सड़क हादसा हो गया। सूरत से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक बस पलट गई। इस बस में 45 श्रद्धालु सवार थे। यह घटना मैहर नादन थाने के बरहिया NH30 पर हुई। सबसे बड़ी बात इस हादसे में सिर्फ 2 लोगों को मामूली चोटें आईं।
सूरत से जा रही थी महाकुंभ
महाकुंभ के लिए बस सूरत से प्रयागराज जा रही थी। नेशनल हाइवे 30 पर बरहिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 45 यात्रियों में से केवल दो को मामूली चोटें आईं। मौके पर पुलिस पहुंच गई और आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हादसे में कई लोग घायल
यह घटना बुधवार सुबह 5:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हेल्थ सेंटर भेजा। बता दें, महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान होने की वजह से देशभर से लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। महाकुंभ स्नान के लिए बस सवार भी जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
नादान देहात थाना प्रभारी केएन बंजारा ने बताया कि आज सुबह नेशनल हाईवे 30 पर बरहिया ग्राम के पास एक बस पलटने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बापू ने विश्व को दिया अहिंसा का संदेश…जापान दौरे पर CM मोहन यादव ने कही ये बात