MP Assembly Winter Session: आखिरी दिन भी प्रदर्शन और हंगामा; शोर शराबे के बीच स्थगित हुई विधानसभा
MP Assembly Winter Session Adjourned Amid Noise: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां और आखिरी दिन है। आज सदन में विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान राज्य में जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया। इसके अलावा सदन में आज कांग्रेस के विधायकों ने अंबेडकर मामले पर भी जमकर हंगामा किया। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं शोर-शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा
सभी कांग्रेस विधायक हाथों में संविधान की किताब लेकर विधानसभा पहुंचे। इसके साथ ही इन विधायकों ने 'बाबासाहेब का अपमान नहीं सहेंगे' की नारेबाजी भी की। इसके अलावा कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में पोस्टर लेकर भी प्रदर्शन किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि अमित शाह को बचाने के लिए लोकतंत्र को शर्मसार किया जा रहा है। भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जो निंदनीय है। अब उन्होंने झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है। राहुल गांधी देश के दलित, आदिवासी, पिछड़ों और कमजोर लोगों की आवाज बनकर उभर रहे हैं। उनकी इस आवाज को दबाने के लिए और अमित शाह को बचाने के लिए ये पूरी कवायद रची गई है।
यह भी पढ़ें: MP: ‘इस नेशनल प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत’, सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा
भाजपा विधायकों ने की राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी
इसके साथ ही विधानसभा में फिर लोकसभा के धक्कामुक्की का मुद्दा उठा। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। सदन में जहां कांग्रेस विधायकों ने भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए, वहीं भाजपा विधायकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने राहुल गांधी पर BJP सांसद पर हमले के आरोप लगाए। वहीं, शोर शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।